मित्रो,
हिन्दीज्ञान वेबसाइट हिन्दी-पाठ्यक्रम के साथ अपने नए रूप में आप सबके सामने प्रस्तुत है। यह साइट हिन्दी शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए भी लाभकारी है। यहाँ विद्यार्थियों को हिन्दी पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न कविता, कहानी, नाटक, उपन्यास तथा व्याकरण की जानकारी प्राप्त होती है। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लेखक-परिचय, कठिन शब्दार्थ, पंक्तियों पर आधारित प्रश्नोतर, विस्तृत उत्तरीय प्रश्न आदि का भी समावेश किया गया है जिसका उपयोग कर विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर पाने में सक्षम हो रहे हैं। शिक्षको के लिए भी विभिन्न पाठों का विश्लेषणात्मक अध्ययन और उनसे जुड़े कई तरह के प्रश्नों के उत्तर खोजने का भी प्रयास किया जा रहा है।हिन्दीज्ञान हिन्दी शिक्षण में आधुनिक तकनीकों के प्रयोग का खुलकर समर्थन करता है और इसके लिए हर संभव प्रयास करता है।

Hindijyan, Hindi Online और Hindikakarya वेबसाइट्स संयुक्त रूप से आगामी 23 अगस्त, 2020 ( 4:00 p.m. - 5:00 p.m.) को एक Webinar का आयोजन करने जा रहे हैं। इस वेब सेमिनार में हम ISC Internal Assessment - 2020 के बारे में शिक्षकों से अपने अनुभव साझा करेंगे और काउंसिल के दिशा-निर्देशों पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। Covid - 19 के इस दौर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाइन परियोजना-कार्य को किस तरह से करवाएँ, इस विषय पर हमारे शिक्षाविद अपने विचार रखेंगे।
Webinar में शामिल होने के लिए अपना नाम पंजीकृत (Registered) जरूर करवाएँ। पंजीकरण (Registration) के लिए अंतिम तारीख 20 अगस्त, 2020 है। यह पंजीकरण नि:शुल्क है। पंजीकरण First come first serve पर आधारित है।
आज कोराना के कहर से हमारे शहर थम से गए हैं और इसका सबसे ज़्यादा प्रभाव विद्यालयों और शिक्षण-गतिविधियों पर पड़ रहा है। शिक्षकों के समक्ष नई चुनौतियाँ हैं जिसका सामना करना है। अपने विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए हमें न केवल Online Teaching के विविध तकनीकों से परिचित होना होगा बल्कि हर दिन अपने आपको Update भी करना होगा।
आप सभी को यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि हिन्दीज्ञान और हिन्दी का कार्य वेबसाइट्स संयुक्त रूप से 21 मई, 2020 ( 3:00 - 4:00 p.m.) को एक Webinar का आयोजन करने जा रहे हैं। इस वेब सेमिनार में हम Online Evaluation और Online Subject based Quiz Creating Tools in Hindi के बारे शिक्षकों अपने अनुभव साझा करेंगे। इस Webinar में शामिल होने के लिए अपना नाम पंजीकृत (Registered) करवाना अनिवार्य है।
पंजीकरण (Registration) के लिए अंतिम तारीख 20 मई, 2020 है।
यह पंजीकरण नि:शुल्क है।
सिर्फ़ 50 प्रतिभागी ही शामिल हो सकते हैं। पंजीकरण First come first serve पर आधारित है।

Quiz जिसे हिन्दी में प्रश्नोत्तरी भी कहते हैं, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का बहुत ही रोचक और जानवद्र्धक माध्यम है जिसके प्रयोग से शिक्षक विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि उत्पन्न करते हुए शैक्षणिक उद्देश्य को भी बड़ी सहजता से प्राप्त कर सकते हैं।
हम यहाँ CISCE हिन्दी पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए कुछ ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी मुहैया करवा रहे हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारा यह प्रयास शिक्षकों और विद्यार्थियों को पसंद आएगा। यह विद्यार्थियों के स्व-मूल्यांकन में अत्यंत सहायक है।
हमारे सहयोगी
CONTACT
US
Monday - Saturday
05:00 - 10:00 P.M.